सीवान: हीरा मोड़ के समीप शनिवार की सुबह अनियंत्रित होकर एक स्कार्पियो घर में जा घुसी। इससे बाप-बेटी की मौत हो गई।
वहीं मृतक की पत्नी और दूसरी पुत्री गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि गोपालगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर धर्मेंद्र रौनियार के घर में जा घुसी। उस समय धर्मेन्द्र परिवार के साथ चाय पी रहा था।
जोरदार आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने घर के अंदर फंसे लोगों को खून से लथपथ हालत में बाहर निकाला।
घटना के बाद लोगों ने स्कार्पियो ड्राइवर और उसमें सवार एक अन्य युवक को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने लोगों को समझाकर शव को अस्पताल भेजा।