बोकारो: HP पेट्रोल पम्प (HP Petrol Pump) के मालिक रंजीत साव पर हुए जानलेवा हमले मामले ( Ranjit Sao Attack ) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक चन्दन झा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 14 नवम्बर शाम को HP पेट्रोल पंप के मालिक रंजीत साव स्कूटी से अपने घर कोदवाटॉड से ललपनिया मार्केट होते हुए डीएवी जूनियर स्कूल के पास पहुंचे तो वहां पर मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने उन पर गोली चला दी।
इससे वह घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना में रंजीत साव की पत्नी संगीता देवी ने लिखित आवेदन दिया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध रियाज अंसारी उर्फ राजू निवासी ललपनिया जिला बोकारो को गिरफ्तार कर पूछताछ की।
पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के बाद पैसा नहीं देने के कारण झगड़ा हुआ
उससे मिली जानकारी के आधार पर चन्दन कुमार साव उर्फ पाहन, धीरज केवट एवं कृष्णा साव को गिरफ्तार किया गया।
इनसे पूछताछ में पता चला कि यह घटना मुख्य रूप से राजेश साव उर्फ ठिकरी एवं सूरज गोप उर्फ सूरज यादव के द्वारा की गई है। इसके बाद राजेश साव एवं सूरज गोप को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि रंजीत साव का ठिकरी उर्फ राजेश साव एवं सूरज गोप के साथ पेट्रोल पंप ( Petrol Pump) पर पेट्रोल लेने के बाद पैसा नहीं देने के कारण झगड़ा हुआ था।
इसी घटना के प्रतिशोध में राजेश साव एवं सूरज गोप के द्वारा अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया।