रांची: बुढ़मू थाना पुलिस ने अवैध रूप से कोयला का तस्करी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों में बुंडू थाना क्षेत्र के केरेडारी निवासी विनय कुमार, सुनील कुमार गंझू, मुकेश कुमार गंझू, चतरा पिपरवार निवासी टिकेश्वर महतो, बुढ़मू थाना के महुआ टोली निवासी पवन कुमार मुंडा और मैक्लुस्कीगंज निवासी कोलेश्वर मुंडा शामिल हैं।
इनके पास से 12 चक्का टाटा एलपी ट्रक वाहन नंबर ( जे एच 02 एटी 9849), 12 चक्का अशोक लीलैंड ट्रक( जे एच 02एएक्स5055), 12 चक्का अशोक लीलैंड ट्रक (जेएस 02 ए डब्लू 6782), 75 टन कोयला और लोड कोयले का फर्जी कागजात बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोयला माफिया की ओर से अवैध रूप से कोयला का कारोबार किया जा रहा है।
कोयला माफिया हजारीबाग केरेडारी के कोल पाताल के अवैध कोयला खान से बड़े-बड़े ट्रकों पर तस्करी का कोयला लोड कर और उसका फर्जी कागजात बनाकर खरीदारी से बचरा राय होते बुढ़मू के रास्ते तस्करी का कोयला रांची ले जाकर ईट भट्ठा में बेचते है।
सूचना के बाद बुढ़मू थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया टीम में त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को कोयला तस्करों में शामिल तीन 12 चक्का ट्रक को जप्त किया साथ ही छह चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया।
इनके खिलाफ कोल माइन्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि बरामद कोयला हजारीबाग के बुंडू गांव निवासी जनक साव का है।
इसमें एक 12 चक्का टाटा एलपी ट्रक वाहन नंबर ( जे एच 02 एटी 9849) जनक साव का है। जबकि दो ट्रक भाड़े का है।
पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों के सहयोगियों ने बताया कि वह बिरसा चौक की तरफ ईट भट्ठा में कोयला ले जा कर देते थे।
उल्लेखनीय है कि बीते 3 दिसंबर को बुढ़मू थाना पुलिस ने तीन ट्रक में लगभग 70 टन कोयला बरामद किया था। यह कोयला रघु करमाली भुरकुंडा का था।