गिरिडीह में छ्ह साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल समेत कई सामान बरामद

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस द्वारा लगातार साइबर क्राइम के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में पुलिस को सफलता प्राप्त हो रही है।

इस क्रम में साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुफ़्फ़सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह से छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इसकी जानकारी प्रशिक्षु आईपीएस हरिश बिन जमा ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और गिरिडीह शहर से सटे सिहोडीह से 6 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया।

पकड़े गये अपराधी राजकिशोर मंडल, नंदकिशोर मंडल, मंटू मंडल, दिनेश कुमार मंडल, संदीप मंडल और रामलील मंडल शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन लोगों के पास से 20 मोबाइल फोन सेट, 24 सिम कार्ड, 9 एटीएम, चेकबुक, पासबुक, 4 आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि यह लोगों से माय बिजनेस, गूगल ऐड का प्रयोग कर कुरियर के बहाने, फ्रॉम ऐप के माध्यम से लिंक बनाकर, फोन पे के माध्यम से भीपीए बनाकर और बैंक अधिकारी बन कर लोगों से ठगी करने का काम करता था। प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि पुलिस इन लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करेगी।

Share This Article