Road Accident In Chatra: टंडवा थाना क्षेत्र के सिसई मोड़ के समीप दो बाइक की आपसी भिडंत में बाईंक सवार छह लोग घायल (Injured) हो गये।
घटना के बाद भाजपा नेता इश्वर दयाल पांडे सहित अन्य के सहयोग से सभी घायलों को सिसई स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Tandwa Community Health Center) में भेजा गया।
उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज (Medical College) हजारीबाग रेफर कर दिया।
घायल लोगों में रानी कुमारी एवं नैना कुमारी नामक दो मासूम बच्चे भी हैं। घायल सिसई एवं पोकला गांव के हैं। दोनों बाइक सवार केरेडारी के नवाखाप में आयोजित जिउतिया मेला देखने के लिए गए थे।