बिहार में अवैध बालू खनन के दौरान छह मजदूर दबे, एक की मौत

News Alert
1 Min Read

पटना: पटना-भोजपुर सीमा पर बिहटा के सुरौंधा के पास शनिवार को सोन नदी में अवैध बालू खनन (Illegal sand mining) के दौरान बालू अरार धंसने से छह मजदूर दब गए हैं।

जिसमें मनेर निवासी एक मजदूर की मौत (Death) हो गयी। घटना के बाद बहुत मुश्किल से मजदूरों को बाहर निकाला गया। घायल मजदूरों का इलाज हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

बताया जा रहा है कि बिहटा, मनेर और छपरा के कुछ मजदूर नाव लेकर बालू खनन के लिए निकले थे। अचानक सुरौंधा के पास बालू लोड करने के दौरान अरार धंस गया। इसी बीच कई मजदूर (Labour) उसमें दब गए।

मौके पर मौजूद लोगों की मदद से किसी तरह छह मजदूरों को बाहर निकाला गया। हालांकि मनेर के धजवा टोला के रहने वाले स्व. शिवपूजन राय के बेटे रामकुमार ने दम तोड़ दिया। बाकी घायलों को पास के ही एक हॉस्पिटल (Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Share This Article