अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में एतिहासिक जीत (Historic Win) दर्ज कर भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने दोबारा गुजरात की कमान संभाल ली है।
सोमवार को गांधीनगर स्थित हेलीपैड ग्राउंड (Helipad Ground) में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) सहित मंत्रिमंडल सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) मंत्रिमंडल (Cabinet) में छह नए चेहरे शामिल किए गए हैं। मंत्रिमंडल में एक दलित महिला, ब्राह्मण, जैन, क्षत्रिय के 1-1 का समावेश किया गया है।
कांग्रेस (Congress) से भाजपा (BJP) में शामिल हुए 3 नेताओं को भी मंत्री पद मिला है। क्षेत्रीय समावेश के रूप में सौराष्ट्र-द. गुजरात से 6 – 6 तथा उत्तर गुजरात- मध्य गुजरात से 3-3 नेताओं को मंत्रिमंडल (Cabinet) में प्रतिनिधित्व मिला है।
भूपेंद्र पटेल के नये मंत्रिमंडल का स्वरूप इस प्रकार है-
भूपेंद्र पटेल 8 केबिनेट मंत्रियों (Cabinet Ministers) में कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेरभाई डिंडोर, भानुबेन बाबरिया शामिल हैं।
2 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में जगदीश विश्वकर्मा और हर्ष सिंघवी के नाम हैं। जबकि 6 राज्य मंत्रियों में परषोत्तम सोलंकी, बचूभाई खाबड़, मुकेश पटेल, प्रफुल पनसेरिया, भीखू सिंह परमार, कुंवरजी हलपति शामिल हैं।