कोडरमा: कोडरमा पुलिस और क्यूआरटी टीम ने कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत झरीटांड़ में जुआ खेलते छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर रविवार की रात छापेमारी करने गई पुलिस को देख झरीटांड़ फुटबॉल मैदान में जुआ खेल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
इस मामले में कोडरमा थाना में पदस्थापित एएसआई सुमित साव ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
इसमें कहा गया है कि झरीटांड़ फुटबॉल मैदान के पास छापेमारी की गई, जहां 10-12 लोग इमरजेंसी लाइट जलाकर जुआ खेल रहे थे।
पुलिस गाड़ी को देखकर भगदड़ मच गई और जुआ खेलने वाले लोग भागने लगे। परंतु बल के सहयोग से जुआ खेलते छह आदमी को पकड़ लिया गया।
इनमें महेंद्र यादव (36 ), रामेश्वर यादव (40), मुकेश शर्मा (33 ), संतोष सेन (38 ), राजू साव (35 ), सभी इंदरवा निवासी और सन्नी साव (29 ) लोकाई के नाम शामिल हैं। जुआरियों के पास से पुलिस ने ताश की गड्डी, 31 हजार 5 सौ रुपये नगद और 7 बाइक बरामद किये हैं।