पटना: बिहार में लगातार दूसरे दिन जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई। बिहार के गोपालगंज जिले में बुधवार को जहरीली शराब पीने से जहां 10 लोगों की जान चली गयी थी वहां आज पश्चिम चंपारण के बेतिया में जहरीली शराब पीने से छह लोगाें की मौत की खबर है।
इसके अलावा कुछ लोगों का इलाज बेतिया अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप है।
यह मामला पश्चिमी चम्पारण जिले के बेतिया स्थित नौतन प्रखंड का है। यहां जहरीली शराब के सेवन से अब तक छह लोगों के मरने की बात कही जा रही है।
फिलहाल, जहरीली शराब पीने के कारण अचेतावस्था में बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन लोग पहुंचे हैं। प्रशासन इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
दरअसल, नौतन प्रखंड के दक्षिण तेलुहा गांव में कल रात शराब पीने से आठ लोगों की तबीयत बिगड़ गई।
पहले स्थानीय स्तर पर इन लोगों का इलाज कराया गया लेकिन बाद में जब तबीयत और खराब होने लगी तब बेतिया हॉस्पिटल लाते समय छह लोगों की मौत हो गई। शराब से हुई मौतों के बाद पूरे गांव में मातम है।