हजारीबाग: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग घटनाओं (Hazaribagh incidents) में छह लोगों की मौत (Six People Died) होने की खबर मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के बेस निवासी मोनिका कुमारी की पानी में डूबने से मौत हो (Death By Drowning) गई।
संतोष राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में प्रेमी पर हत्या का (Murder on Lover in Love Affair) आरोप लगाया है। टंडवा थाना क्षेत्र के आजी मूसान खातून और विष्णुगढ़ निवासी गीता देवी ने जहर खाकर आत्महत्या कर (Suicide) ली।
चुरचू के आंगो थाना क्षेत्र के ओरिया निवासी संतोष राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Suicide) ली। चौपारण निवासी निर्मला हेम्ब्रम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अज्ञात पुरुष की मौत सड़क सड़क दुर्घटना में होने की भी खबर है।