रामगढ़: उत्तराखंड आपदा में रामगढ़ जिला के भी छह लोग लापता हैं। सरकार की ओर से जारी दूरभाष संख्या पर सभी छह लाेगाें के परिवार से संपर्क साधा गया है।
जिला के गोला प्रखंड स्थित सरलाखुर्द और संग्रामपुर से बिरसा महतो पिता प्यारीलाल महतो, कुलदीप कुमार पिता दिनेश्वर महतो, मदन महतो पिता लखी महतो, जितेंद्र कुमार पिता जगमोहन लाल, मिथिलेश महतो पिता राजा राम महतो और भुवनेश्वर महतो लापता बताए जा रहे हैं।
इधर लापता हाेने की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार के सदस्य उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं जिला श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर लगातार मामले पर नजर रखी जा रही है।
अब तक जिला से छह लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार है। साथ ही चमोली प्रशासन से संपर्क बना हुआ है।
सूचना मिलते ही गांव में मची अफरा-तफरी
आपदा में गोला प्रखंड के 6 लोगों के लापता होने की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।
लापता मजदूरों के परिजनों ने बताया कि लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, परंतु किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
चोकाद गांव के बिरसाई महतो की शादी 7 वर्ष पूर्व हुई थी बिरसाई महतो के परिवार में पत्नी समेत और पिता है। मिथिलेश महतो के घर पर पत्नी समेत एक बच्ची और माता पिता मौजूद हैं। कुलदीप महतो की पत्नी समेत दो बच्चा और पिता है।