हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत पाण्डेयबारा के ग्राम नावाडीह निवासी लालजी राणा का छह वर्षीय पोता तालाब में डूब गया है।
उसकी खोजबीन के लिए ग्रामीणों के काफी प्रयास किए लेकिन बालक का अभी तक कोई पता नहीं सका है।
तालाब में पानी अधिक होने से उसको खोजने में परेशानी हो रही है। बताया गया कि मछली मारने के दौरान यह घटना घटी है।