दुमका: सेंट्रल यूर्निवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (CUET) नामांकन प्रक्रिया के विरोध में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (SKMU) छात्र समन्वय समिति ने शनिवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय के दिग्घी कैंपस में विरोध प्रदर्शन (Student Coordinating Committee Protest) किया।
समन्वय समिति ने कुलपति को दिए आवेदन में बताया कि विश्वविद्यालय (University) का वर्तमान सत्र CUET के माध्यम से छात्रों का नामांकन होना है। CUET का फार्म भरने के बाद छात्रों का प्रवेश पत्र भी आ गया।
छात्रों की भविष्य में होने वाली परेशानी से अवगत करवाया
आर्थिक रूप से पिछड़ा इलाका संताल परगना होने के कारण छात्र परीक्षा केंद्र (Student exam center) पर जाने में भी असक्षम हैं। समन्वय समिति ने पूर्ववर्ती नामांकन प्रक्रिया बहाल करने की मांग कुलपति से की है। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने के स्थिति में विश्वविद्यालय के अंगीभूत सभी कॉलेजों में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की चेतावनी भी दी है।
उल्लेखनीय है कि छात्रों ने इससे पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन के माध्यम से दुमका आगमन पर राज्यपाल सह कुलाधिपति को भी छात्रों की भविष्य में होने वाली परेशानी से अवगत करवाया गया था लेकिन इस ओर सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन (Government and University Administration) द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस अवसर पर छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम, राजेंद्र मुर्मू, ठाकुर हांसदा, विवेक हांसदा, सकोल हांसदा, सुलेश मरांडी आदि मौजूद थे।