SKODA की नई इलेक्ट्रिक SUV – लग्जरी, पावर और स्टाइल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन!

News Update
2 Min Read
2 Min Read
#image_title

SKODA’s New Electric SUV: SKODA ऑटो ने अपनी बहुप्रतीक्षित 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV (7-Seater Electric SUV) का पहला आधिकारिक टीजर जारी कर दिया है।

यह कंपनी की अब तक की सबसे महंगी और बड़ी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) होगी, जिसे विजन 7S कॉन्सेप्ट के आधार पर तैयार किया गया है।

संभावित रूप से इसे “Space” नाम दिया जा सकता है। इस नई SUV का मुकाबला Kia EV9 और Hyundai Ioniq 9 जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होगा।

आकर्षक डिजाइन और बड़ा साइज

नई इलेक्ट्रिक SUV का आकार Skoda Kodiaq से बड़ा होगा और यह कंपनी की मौजूदा इलेक्ट्रिक SUV एन्याक से भी बड़ी होगी।

जारी किए गए टीजर से स्पष्ट है कि इसमें चौड़ी ग्रिल, T-आकार के LED हेडलैंप और मॉडर्न लाइटिंग एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। स्टाइलिंग में विजन 7S कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई दे रही है, जो इसे और भी आकर्षक बनाती है।

शक्तिशाली बैटरी और लंबी रेंज

SKODA ने अभी तक इस SUV के पावरट्रेन को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन यह MEB EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

संभावना है कि इसके टॉप वेरिएंट में डुअल-मोटर सेटअप मिलेगा, जबकि बेस वेरिएंट में सिंगल मोटर दी जा सकती है। विजन 7S कॉन्सेप्ट के अनुसार, यह SUV 600 किलोमीटर (WLTP) की रेंज प्रदान कर सकती है। हालांकि, प्रोडक्शन मॉडल में रेंज को लेकर आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

भारत में लॉन्च की तैयारी

स्कोडा ऑटो ग्लोबल मार्केट (Skoda Auto Global Market) में अपनी इस इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने की योजना बना रही है, लेकिन भारत के लिए भी 2025 में कई बड़े लॉन्च की तैयारी हो रही है।

इस साल स्कोडा नई कोडियाक, ऑक्टेविया RS और नई सुपर्ब को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है। इसके अलावा, स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार एन्याक (Electric Car Enyak) IV भी जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है, जो EV सेगमेंट में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत करेगी।

Share This Article