नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लाल किले की प्राचीर से देश में छोटी होती जोतों का जिक्र करते हुए छोटे किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके लिए विशेष प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहले इसपर ध्यान नहीं दिया गया अब हमारा प्रयास इन छोटे किसानों को आगे ले जाना है।
उन्होंने कहा कि छोटा किसान बने देश की शान, ये हमारा सपना है। आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा और उन्हें नई सुविधाएं देनी होंगी।
75वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 80 प्रतिशत से ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है।
पहले देश में बनी नीतियों में इन छोटे किसानों पर आवश्यकता के अनुरूप ध्यान नहीं दिया गया।
अब इन्हीं छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्हें सस्ते में सामग्री मिले, आसानी से ऋण मिले और फसलों पर बीमा मिले इस पर जोर दिया जा रहा है।