मुरी में 25 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Central Desk
1 Min Read

Suicide : मुरी ओपी क्षेत्र में छोटा मुरी बाजार (Muri Bazaar) के समीप रहने वाले मुकुंद शर्मा की 25 वर्षीय पत्नी संध्या देवी ने सोमवार की दोपहर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विवाहिता अपने कमरे को बंद करके पंखे में अपने दुपट्टा के सहारे फंदे से लटक गई। काफी देर होने के बाद जब दरवाजा नहीं खोला गया, तो ग्रामीणों की मदद से दरवाजा को तोड़ा गया।

जिसके बाद देखा की संध्या फंदे के सहारे लटकी हुई है। इसके बाद संध्या को फंदे से उतर कर आनन- फानन में Singapore Nursing Home ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले में पुलिस ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या में रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। शिकायत मिलने के बाद महिला की मौत मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article