छोटा पैकेट बड़ा धमाका! अब नहीं होगा घिस-घिस कर कपड़े धोने का झंझट, घर लाइए यह पोर्टेबल वॉशिंग मशीन

इन पोर्टेबल वॉशिंग मशीन (Portable Washing Machine) को ऑनलाइन साइट (Online Site) पर लगभग 5,000 रुपये की शुरुआती कीमत (Starting Price) पर खरीदा जा सकता है

News Desk
4 Min Read

Portable Washing Machine : आज विज्ञान (Science) ने इतनी तरक्की (Improvement) कर ली है कि हर दूसरा काम मशीन से चुटकियों में हो जाता है। घरेलू कामों के लिए भी मार्केट (Market) में तरह-तरह की मशीनें उपलब्ध है। मशीन की सहायता से महिलाओं (Womens) को ज्यादा मेहनत (Hard Work) नहीं करनी पड़ती और कोई भी काम आसानी से हो जाता है।

इन दिनों अधिकतर घरों में कपड़े धोने के लिए Washing Machine होती है। जिससे काफी कम मेहनत में ही कपड़े (Clothes) आसानी से धुल जाते हैं। लेकिन, अक्सर एक या दो जोड़ी कपड़ों के लिए Washing Machine का इस्तेमाल कम ही लोग करते हैं।

लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी Machine के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकार आप खुश हो जाएंगे। इन मशीन (Portable Washing Machine) की खासियत है कि यह साइज में काफी छोटी और कम कपड़ों को धोने के लिए शानदार हैं। आइए आपको बताते हैं शानदार वॉशिंग मशीन के बारे में सब कुछ।

छोटा पैकेट बड़ा धमाका! अब नहीं होगा घिस-घिस कर कपड़े धोने का झंझट, घर लाइए यह पोर्टेबल वॉशिंग मशीन- Small Packet Big Bang! Now there will be no hassle of washing clothes, bring home this portable washing machine

इस्तेमाल के बाद फोल्ड करके रख सकते हैं अलमारी में

Online Shopping Platform पर जैसे ही आप Mini Portable Washing Machine या Mini Washing Machine लिख कर सर्च करेंगे तो आपके सामने ढेरों ऑप्शन (Option) आ जाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनमें से आप किसी को उसकी रेटिंग्स व यूजर रिव्यू (Ratings and User Reviews) के आधार पर खरीद सकते हैं। साथ ही आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस मशीन को Offline किसी दुकान से भी खरीद सकते हैं।

इन मशीन में कुछ तो इतनी Unique हैं कि उनका इस्तेमाल करके आप फोल्ड करके अलमारी में रख सकते हैं और Fold होने के बाद ये बिल्कुल एक टिफिन बॉक्स की तरह दिखाई देती हैं।

छोटा पैकेट बड़ा धमाका! अब नहीं होगा घिस-घिस कर कपड़े धोने का झंझट, घर लाइए यह पोर्टेबल वॉशिंग मशीन- Small Packet Big Bang! Now there will be no hassle of washing clothes, bring home this portable washing machine

15 मिनट में कपड़े हो जाते हैं साफ

Portable Foldable Washing Machine एक छोटी-सी वॉशिंग मशीन ही होती है, जिसमें एक बार में आप लगभग दस कपड़े धो सकते हैं।

सभी छोटी वॉशिंग मशीन (Small Washing Machine) में कपड़ें धोने की अधिकतम टाइमिंग (Max Timing) अलग-अलग होती है। लेकिन, लगभग 15 मिनट में यह कपड़ों को साफ कर देती हैं।

 

छोटा पैकेट बड़ा धमाका! अब नहीं होगा घिस-घिस कर कपड़े धोने का झंझट, घर लाइए यह पोर्टेबल वॉशिंग मशीन- Small Packet Big Bang! Now there will be no hassle of washing clothes, bring home this portable washing machine

अकेले रहने वालों के लिए काफी फायदेमंद है यह वॉशिंग मशीन

यह कम जगह में आसानी से Adjust हो जाती हैं और बिजली (Electricity) की भी कम खपत करती हैं। वहीं, इसे आप रोजाना कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप एक Student हैं या फिर सिंगल रहते हैं तो भी ये Washing Machine आपके लिए सूटेबल होंगी।

छोटा पैकेट बड़ा धमाका! अब नहीं होगा घिस-घिस कर कपड़े धोने का झंझट, घर लाइए यह पोर्टेबल वॉशिंग मशीन- Small Packet Big Bang! Now there will be no hassle of washing clothes, bring home this portable washing machine

5,000 रुपये की शुरुआती कीमत घर ला सकते हैं वॉशिंग मशीन

इन पोर्टेबल वॉशिंग मशीन (Portable Washing Machine) को ऑनलाइन साइट (Online Site) पर लगभग 5,000 रुपये की शुरुआती कीमत (Starting Price) पर खरीदा जा सकता है।

अकेले रहने वाले या छोटे परिवार के लिए यह वॉशिंग मशीन बेहद ही किफायती है। बड़ी फैमिली के लिए यह वाशिंग मशीन शायद उतनी किफायती नहीं होगी हालांकि चाहे तो वे भी छोटे-मोटे या कम कपड़े (Clothes) धोने के लिए इस वॉशिंग मशीन को खरीद सकते हैं।

छोटा पैकेट बड़ा धमाका! अब नहीं होगा घिस-घिस कर कपड़े धोने का झंझट, घर लाइए यह पोर्टेबल वॉशिंग मशीन- Small Packet Big Bang! Now there will be no hassle of washing clothes, bring home this portable washing machine

यहा से इसे ख़रीदे 

Share This Article