पटना: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले (Sonpur Fair) में पौधा प्रवर्धन केंद्र हाजीपुर (Plant Propagation Center Hajipur) की ओर से विभिन्न तरह के पौधे का छोटे-छोटे पेड़ लाए गए हैं।
जो कृषि विभाग (Department of Agriculture) के प्रदर्शनी में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
लोग आम के पौधे (Mango Plants) से लेकर लीची अमरूद नीबू आंवला अनार केला पपीता शरीफा कटहल सहित कई तरह के पौधे की खरीदारी कर रहे हैं।
पौधा प्रवर्धन केंद्र के रामबीर कुमार चौरसिया ने सोमवार को बताया कि इस बार फर्स्ट लव कॉफी, चाय, गरम मसाला एवं रुद्राक्ष के पौधे खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं।
आम के भी विभिन्न प्रजातियों का पौधे लाए गए हैं। 4 केजी मैंगो का पौधा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह पौधा फलने के बाद एक का वजन 4 केजी का होगा।
विभिन्न तरह की खेती करने की जानकारी दी जा रही है
उन्होंने बताया कि वहीं जड़ी-बूटी (Herbs) के लिए भी अश्वगंधा, सर्पगंधा,घृतकुमारी,ब्राह्मणी,सतावर मीठा नीम सहित कई अन्य तरह के पौधे बिक्री के लिए लाए गए हैं।
दूसरी ओर गन्ना उद्योग विभाग (Department of Sugarcane Industry) की ओर से कृषि प्रदर्शनी में लगाए गए प्रदर्शनी में गन्ने के साथ-साथ विभिन्न तरह की खेती करने की जानकारी दी जा रही है।
स्टॉल पर बैठे रघुवंश सिंह बादशाह सिंह एवं अवधेश सिंह द्वारा लोगों को एक उद्योग (Industry) से संबंधित जानकारी दी जा रही है कई तरह के पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं।