नई दिल्ली: त्योहारी सीजन चल रहा है और लोग अपने लिए स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं। अगर आप भी इस कैटेगरी में हैं जो अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो वीवो आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आया है।
वीवो का फेसबुक ऑफर 7 नवंबर 2021 तक चलेगा। इस ऑफर का फायदा सभी मेनलाइन रिटेल पार्टनर्स, वीवो इंडिया ई-स्टोर और प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट से उठाया जा सकता है।
इस दौरान वीवो आपको सिर्फ 101 रुपये में फोन खरीदने का मौका दे रहा है। यकीन नहीं हो रहा है, तो देखते हैं यह कैसे होगा।
दिवाली के खास मौके पर तमाम मोबाइल कंपनियां अपने फोन पर ऑफर्स दे रही हैं। इस लिस्ट में अब वीवो भी शामिल हो गया है।
वीवो ने अपने Vivo X70 series, Vivo V21 range, Vivo Y73 और Vivo Y33s जैसे स्मार्टफोन को फेस्टिव सेल में कई सारे ऑफर्स के साथ लिस्ट किया है।
वीवो का यह ऑफर 7 नवंबर तक मौजूद रहेगा और इसका फायदा सिर्फ ऑनलाइन स्टोर से उठाया जा सकेगा। Vivo की इस सेल में महज 101 रुपये में भी स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं वीवो के इस ऑफर के बारे में…
Vivo ने इस सेल के लिए बजाज फाइनेंस के साथ साझेदारी की है जिसके तहत ग्राहकों को महज 101 रुपये में फोन दिए जाएंगे।
अतिरिक्त ऑफर के तहत कुछ बैंक के कार्ड्स के साथ 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा इस ऑफर में स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा मिलेगी।
इस सेल में जियो की ओर से फोन के साथ 10,000 रुपये के फायदे मिलेंगे। Vivo X70 सीरीज के फोन को सिटी बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और HDB फाइनेंशियल सर्विस बैंक के कार्ड के साथ 10 फीसदी कैशबैक पर खरीदा जा सकेगा।
ग्राहकों को वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा के साथ Zest मनी ईएमआई की के साथ एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलेगी।
इस सेल में 15,000 रुपये से अधिक कीमत वाले Vivo के स्मार्टफोन महज 101 रुपये देकर खरीदे जा सकेंगे। बाकि की रकम नो कॉस्ट ईएमआई के जरिए देनी होगी।
Vivo X70 Pro की शुरुआती कीमत 46,990 रुपये, Vivo X70 Pro+ की कीमत 79,990 रुपये है। इस सेल के सभी ऑफर्स Vivo V21 5G और Vivo V21e 5G मॉडल पर भी लागू होंगे।
Vivo Y73 और Vivo Y33s के साथ 2,500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। Vivo Y73 की शुरुआती कीमत 20,990 रुपये और Vivo Y33s की शुरुआती कीमत 18,990 रुपये है।