भारत में स्मार्टफोन का मार्केट डाउन!, साल की पहली तिमाही में 20 प्रतिशत घटी बिक्री

भारत में इस वर्ष की पहली तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 20 प्रतिशत घटी है, वहीं पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में इस मार्केट में छह प्रतिशत की कमी हुई थी

News Aroma Media
3 Min Read

Smartphone Market Down! : पिछले कुछ वर्षों से तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन मार्केट (Smartphone Market) पर Economic Slowdown और अन्य कारणों का काफी असर पड़ रहा है।

भारत में इस वर्ष की पहली तिमाही में Smartphone की बिक्री वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 20 प्रतिशत घटी है। वहीं पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में इस मार्केट में छह प्रतिशत की कमी हुई थी।

भारत में स्मार्टफोन का मार्केट डाउन!, साल की पहली तिमाही में 20 प्रतिशत घटी बिक्री-Smartphone market down in India! Sales decreased by 20 percent in the first quarter of the year

डिमांड में कमी और इनवेंटरी अधिक होने का असर

मार्केट रिसर्च फर्म Canalys की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के स्मार्टफोन मार्केट (Smartphone Market) पर डिमांड में कमी और इनवेंटरी अधिक होने का असर पड़ा है। हालांकि, दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने 21 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ अपना पहला स्थान बरकरार रखा है।

Samsung ने पहली तिमाही में लगभग 63 लाख Units की बिक्री की है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर्स Oppo और Vivo का क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान है। इन दोनों कंपनियों का मार्केट शेयर लगभग 18 प्रतिशत का था। चीन की ही Xiaomi ने 16 प्रतिशत के Market शेयर के साथ चौथा स्थान हासिल किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

भारत में स्मार्टफोन का मार्केट डाउन!, साल की पहली तिमाही में 20 प्रतिशत घटी बिक्री-Smartphone market down in India! Sales decreased by 20 percent in the first quarter of the year

स्मार्टफोंस में फीचर्स बढ़ाने की जरूरत

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में Customers महंगे Smartphones पर खर्च करने के लिए तैयार हैं। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन कंपनियों को अपने Handsets में फीचर्स को बढ़ाना होगा।

पिछले Financial Year में देश से मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट बढ़कर 11.12 अरब डॉलर (लगभग 90,000 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। इस एक्सपोर्ट में iPhone बनाने वाली Apple की हिस्सेदारी लगभग आधी है। इससे पिछले Financial Year में मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट लगभग 45,000 करोड़ रुपये का था।

भारत में स्मार्टफोन का मार्केट डाउन!, साल की पहली तिमाही में 20 प्रतिशत घटी बिक्री-Smartphone market down in India! Sales decreased by 20 percent in the first quarter of the year

अधिक एक्सपोर्ट के बिना कोई इकोनॉमी की आवश्यकता

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने बताया है, “अधिक एक्सपोर्ट के बिना कोई Economy या सेक्टर ग्रोथ नहीं कर सकता। पिछले Financial Year में मोबाइल फोन का Export 100 प्रतिशत बढ़ा है।

यह 90,000 करोड़ रुपये से अधिक का रहा है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट (Electronics Export) भी 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लगभग 1,85,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।”

भारत में स्मार्टफोन का मार्केट डाउन!, साल की पहली तिमाही में 20 प्रतिशत घटी बिक्री-Smartphone market down in India! Sales decreased by 20 percent in the first quarter of the year

केंद्र सरकार ने देश से मोबाइल फोन के Export के लिए 10 अरब डॉलर (लगभग 81,900 करोड़ रुपये) का लक्ष्य रखा था। एपल की इस एक्सपोर्ट में लगभग आधी हिस्सेदारी रही।

कंपनी ने लगभग 5.5 अरब डॉलर (लगभग 45,000 करोड़ रुपये) के मेड इन India iPhones का Export किया है। मोबाइल फोन के Export में Samsung की हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत होने का अनुमान है।

Share This Article