स्मार्टफोन Redmi A1 Plus 14 अक्टूबर को भारत में होगा लॉन्च

News Alert
2 Min Read
2 Min Read

नई दिल्ली: स्मार्टफोन Redmi A1 Plus जल्द लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन भारत में 14 अक्टूबर को लॉन्च होने की संभावना है।

कंपनी का लॉन्च इवेंट ऑफिशियल You Tube Page और सोशल मीडिया चैनल (social Media Channel)पर लाइव किया जाएगा।

रेडमी ने अपने इस आने वाले फोन के कुछ फीचर्स और डिज़ाइन के बारे में जानकारी दे दी है। जानकारी के मुताबिक Readmi A1 को तीन कलर वेरिएंट ब्लू, ग्रीन, और ब्लैक में पेश किया जाएगा।

 Redmi A1 Plus

64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है

फोन को लेकर कुछ जानकारियां कंफर्म हो गई हैं, और मालूम हुआ है कि फोन में डुअल Real Camera Setup और वॉटर ड्रॉप नॉच Display दिया जाएगा।

कहा जा रहा है कि ये फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। उम्मीद की जा रही है कि ये फोन मीडियाटेक हेलियो ए22 चिपसेट के साथ आएगा, और इसमें 3GB RAM और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल रियर Camera Setup जिया जाएगा, जो कि 8 मेगापिक्सल प्राइमेरी सेंसर और 2 Mega Pixel डेप्थ सेंसर के साथ आएगा।

 Redmi A1 Plus

फोन रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है

सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में 6.52 इंच का LCD Dispay दिया गया है, जो कि 1600×700 Pixel के साथ आ सकता है।

 Redmi A1 Plus

ये फोन रियर माउंटेड Fingerprint स्कैनर के साथ आता है। पावर के लिए रेडमी ए1 प्लस में 500MMH की बैटरी दी जाएगी, जो कि 10 डब्ल्यू की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी

Share This Article