Smartphone Removable Battery : जितने भी लोग Smartphone इस्तेमाल करते हैं, उन्हें ये बेहतर पता है की हम स्मार्टफोन की बैटरी (Smartphone Battery) नहीं बदल सकते।
लेकिन अब स्मार्टफोन में बैटरी रिमूव किया जा सकेगा। क्योंकि यूरोपियन यूनियन (European Union) यानी EU की तरफ से स्मार्टफोन बैटरी (Smartphone Battery) के लिए नया नियम लागू करने का दबाव डाला जा रहा है। इस नियम के लागू होने से Users खुद ही फोन की बैटरी बदल पाएंगे।
क्या है रिमूवेबल बैटरी के फायदे
• अगर स्मार्टफोन में बैटरी रिप्लेसमेंट (Battery Replacement) की सुविधा मिल जाती हैं, तो लोग Online बैटरी खरीदकर बदल सकेंगे। इससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा। वहीं लोकल सर्विस सेंटर को भी फायदा होने की उम्मीद है।
• स्मार्टफोन की पुरानी बैटरी को बदलने से स्मार्टफोन में नई जान फूंकी जा सकती है। इससे आप अपने स्मार्टफोन को लंबे वक्त तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
• पूरे फोन को बदलने के लिए मोटी रकम खर्च करने के बजाय आप बस एक नई बैटरी खरीद सकते हैं, जिससे आपकी काफी बचत हो सकती है
• रिमूवल बैटरी की वजह से स्मार्टफोन की Design में बदलाव हो सकता है। मतलब फोन को स्लिम नहीं रखा जा सकेगा।
• रिमूवल बैटरी होने से फोन को वाटरप्रूफ (Waterproof) बनाने में मुश्किल होगी।
• रिमूवल बैटरी की वजह से स्मार्टफोन के बैटरी की क्षमता पर असर पड़ सकता है।
• इससे स्मार्टफोन में एक्स्ट्रा लेयर सुरक्षा (Extra layer security) मिल जाती है।
नॉन- रिमूवल बैटरी से इलेक्ट्रॉनिक कचरे में इजाफा
यूरोपियन यूनियन (European Union) का कहना है कि Non-Removable Battery की वजह से इलेक्ट्रॉनिक कचरे में इजाफा हो रहा है।
मौजूदा वक्त में फोन की बैटरी खराब होने की वजह से स्मार्टफोन बदलना पड़ जाता है। लेकिन अगर फोन की बैटरी को बदलने का रास्ता आसान हो जाएं, तो SmartPhone की लाइफ बढ़ जाएगी।