नई दिल्ली: कुरुक्षेत्र हजरत निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन के एक कोच में संदिग्ध बैग से अचानक धुआं उठने लगा, जिसे देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई।
मामले की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस एवं बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची, दस्ते ने तत्काल धुआं उठने के कारणों का पता लगाते हुये बैग की तलाशी ली।
रेलवे डीसीपी हरेन्द्र कुमार ने सोमवार को बताया कि सुबह 10.25 बजे सूचना मिली कि कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन यात्री ट्रेन संख्या-04406 में रखे एक बैग से धुआं निकल रहा है।
इसके बाद ट्रेन को दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर रोका गया, जहां बम निरोधक दस्ते ने बैग की जांच की।
अधिकारी ने आगे बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रेन के एक कोच में बैग रखा था, जिसमें लाल रंग का पाउच पड़ा था। जांच के दौरान बैग से दो किलोग्राम कील और कुछ कैमिकल पदार्थ बरामद हुये हैं।
पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि बैग किसी बढ़ई का हो सकता है। फिलहाल रेलवे पुलिस एवं जांच एजेंसी मामले की पड़ताल कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व गणतंत्र दिवस से पहले गाजीपुर फूल मंडी और फिर फरवरी महीने में सीमापुरी इलाके से बरामद हुये लावारिस बैगों में आरडीएक्स जैसे शक्तिशाली विस्फोटक बरामद किये जा चुके हैं।