हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के सिंघरावां जीटी रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गांजा व अफीम के साथ चतरा जिला के पथलगड्डा के सिंघानी निवासी मो. महफूज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने एक बोरी में रखे दस किलो गांजा व एक किलो अफीम को जब्त किया है।
बताया जाता है कि वाहन चेंकिंग के दौरान बिना नंबर की होंडा मोटरसाइकिल से बरही की ओर दो युवक जा रहे थे।
पुलिस द्वारा रूकने का संकेत दिए जाने पर युवक मोटरसाइकिल को तेज गति से भगाने लगा।
इसी क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति और बोरा नीचे गिर गया।
चालक मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल रहा।
बोरा की तलाशी लेने पर प्लास्टिक में करीब 10 किलो गांजा पकड़ा गया। वहीं व्यक्ति की तलाशी पर कमर के पास से करीब 1 किलो अफीम बरामद किया गया। ।