Minor Smugglers Caught : बुधवार को चार नाबालिगों (Minors) को बहला-फुसला कर तस्कर (Smuggler) दिल्ली (Delhi) ले जा रहे थे।
इस बीच इसकी जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दो तस्करों (Smuggler) को दबोच लिया।
SP को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की है।
गिरफ्तार आरोपियों में उमेश प्रसाद और बंजली मरांडी शामिल हैं।
साहेबगंज (Sahibganj) के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के रामपुर स्कूल के पास दोनों तस्कर दो नाबालिग बच्चों व दो नाबालिग बच्चियों के साथ गिरफ्तार कर लिये गए।
बरामद नाबालिग बच्चे और बच्चियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए CWC साहिबगंज को सौंपा दिया गया है।