सोए हुए 12 साल के बच्चे को डस लिया सांप, झाड़फूंक के चक्कर में चली गई जान

घर में सो रहा था 12 साल का बच्चा मांगु जोंको। शुक्रवार की सुबह जहरीले चित्ती सांप ने उसे डस लिया।

News Aroma Media
1 Min Read

चक्रधरपुर : घर में सो रहा था 12 साल का बच्चा मांगु जोंको। शुक्रवार की सुबह जहरीले चित्ती सांप ने उसे डस लिया। जानकारी मिलने पर परिजन तुरंत चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल (Chakradharpur Sub-Divisional Hospital) ले गए। वहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मामला पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड के जोंको गांव का है।

डॉक्टर ने कहा, बच्चे को जल्दी लाया जाता तो बच सकती थी जान

बताया जाता है कि बालक ने जब सांप को देखा तो इसकी सूचना घर वालों को दी। घर वालों ने सांप को पकड़कर मार दिया। साथ ही झाड़ फूंक करने लगे। जब बालक की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो परिजन उसे इलाज के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे। तब तक कुछ देर हो चुकी थी और इलाज के दौरान बच्चों की जान चली गई। अस्पताल के डॉक्टर नंदू होनहागा ने कहा कि अगर बालक को जल्दी अस्पताल लाया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

Share This Article