लोहरदगा में बफबारी, तेज हवा के साथ हुई बारिश
ओलावृष्टि से शहर की सडक़ों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई । इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए लोग घरों से बाहर निकल पड़े

Snowfall in Lohardaga: लोहरदगा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे दिन भी शनिवार की शाम को हुई बारिश और ओलावृष्टि (Rain And Snowfall) से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
ओलावृष्टि से शहर की सडक़ों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई । इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए लोग घरों से बाहर निकल पड़े।
लोगों ने बताया कि ऐसा नजारा बहुत वर्षों के बाद देखने को मिला है। ओलावृष्टि की घटना को कई लोगों ने मोबाईल के कैमरे कैद करते हुए भी देखा गया और लोगों ने सोशल मीडिया पर रिल्स भी बनाये।
कई लाेगाें के घरों के उड़ गये एस्बेटस
वहीं, ओलावृष्टि से लाेगाें के एस्बेटस के घर टूट गये। कई लाेगाें के घरों के तेज हवा से एस्बेटस भी उड़ गये। मवेशियाें काे भी बारिश और ओलावृष्टि (Rain and Hail) से काफी परेशानी हुई।
ओलावृष्टि से किसानाें की सब्जियाें की फसल और गेहूं का फसल बर्बाद हो गया। बारिश और ओलावृष्टि से इलाके में ठंड (Cold) भी बढ़ गयी है। लोगों ने रजाई और कंबल निकाल लिया है।