बोकारो में अबतक 160 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन, 10 डॉक्टरों ने कराया वैक्सीनेशन

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: बोकारो व चंदनकियारी में चौथे दिन भी कुल 160 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इनमें 80 लोग बोकारो तथा 80 लोग चंदनकियारी के शामिल हैं।

इस प्रकार से चंदनकियारी में चार दिनों में कुल 310 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

जबकि, जिला कोविड सेंटर बोकारो में भी चार दिनों में कुल 300 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

यह जानकारी प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एनपी सिंह ने दी है।

उन्होंने बताया कि अभी भी बोकारो में 260 वैक्सीनेशन बाकी रह गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जबकि चंदनकियारी में वैक्सीनेशन का लक्ष्य 280 से बढ़ाकर 400 कर दिया गया है।

इस प्रकार से जहां 50 लोगों को देने का लक्ष्य था, उसके अनुरूप बुधवार को 80 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।

जबकि, 90 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य और बढा दिया गया है।

प्रथम चरण में जिला कोविड सेंटर में टीकाकरण में चार दिन और चंदनकियारी में दो दिन और लगेंगे।

आईएमए चास से जुड़े डॉक्टरों ने भी बुधवार को टीकाकरण कराया।

नोडल पदाधिकारी डॉ. उत्तम कुमार ने बताया कि बुधवार को जिले के 10 डॉक्टरों ने अपना वैक्सीनेशन कराया।

इनमें चार जिला कोविड सेंटर और बाकी ने चंदनकियारी में टीके लगवाए।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाकी अन्य डॉक्टर तथा नर्सिंग होम के स्टॉफ की टीकाकरण भी दो से तीन दिनों में शुरू कर दिया जाएगा।

Share This Article