अमेरिका में FLU से अब तक 18 हजार मौतें

News Desk
1 Min Read

लॉस एंजेलिस: US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) द्वारा प्रकाशित नवीनतम अनुमानों (Latest Estimates) के मुताबिक अमेरिका (America) में इस सीजन में Flu से अब तक कम से कम 26 मिलियन लोग बीमार (Sick) हुए।

2 लख 90 हजार लोग अस्पताल में भर्ती हुए और 18 हजार मौतें हुईं। CDC के अनुसार शुक्रवार को देश में इस सीजन में फ्लू से 117 मौतें दर्ज की गई हैं।

अमेरिका में FLU से अब तक 18 हजार मौतें- So far 18 thousand deaths from FLU in America

देश में फ्लू अस्पताल में प्रवेश की संख्या में गिरावट जारी

देश में फ्लू अस्पताल में प्रवेश की संख्या और साप्ताहिक दर में गिरावट जारी रही। CDC के आंकड़ों से पता चलता है कि 25 फरवरी को समाप्त हुए नवीनतम सप्ताह में लगभग 1,500 लोगों को फ्लू के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

समाचार एजेंसी Xinhua की रिपोर्ट के अनुसार, CDC ने सिफारिश की है कि 6 महीने और उससे अधिक उम्र के लोगों को सालाना Flu का टीका लगवाना चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

CDC ने कहा कि Flu की बीमारी के इलाज के लिए एंटीवायरल दवाओं (Antiviral Drugs) को जल्द से जल्द शुरू करने की जरूरत है।

TAGGED:
Share This Article