रामगढ़: जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। अब तक जिले में कुल 9451 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है।
सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत जिले में सात केंद्र बनाए गए हैं।
पिछले 24 घंटे में 127 स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक आयु के 97 बुजुर्गों, 45 वर्ष से अधिक आयु के 4 लोगों (कोमॉर्बिड) को कोरोना के टीके का पहला डोज दिया गया है।
इसके साथ ही 54 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के टीके का दूसरा डोज़ दिया गया।
गौरतलब हो कि 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक जिले के कुल 9451 लोगों को टीका लगाया गया है।
इनमें 5304 स्वास्थ्य कर्मियों, 4038 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक आयु के 105 बुजुर्गों, 45 वर्ष से अधिक आयु के 4 लोगों को कोरोना के टीके का पहला डोज़ दिया गया है।
1424 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के टीके का दूसरा डोज़ दिया जा चुका है।