गया में अज्ञात बीमारी से अबतक चार लोगों की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

पटना/गया:  बिहार में गया जिला के भदवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत भदवर गांव में अज्ञात बीमारी (Undisclosed Illness) से एक सप्ताह के भीतर चार लोगों की मौत हो चुकी है।

लोगों की मौत से गांव में दहशत का माहौल है। कई लोग गांव छोड़ने का मन बना रहे है। मृतकों में एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।

अज्ञात बीमारी से मरने वाले लोगों में बाल गोविंद भुइंया की पत्नी अनरवा देवी, इंद्र भुइंया की पत्नी प्रेमनी देवी, फगुनिया भुइंया के बेटे सिरू और रामलाल भुइंया की पत्नी उर्मिला देवी शामिल हैं।

उर्मिला देवी को देखने उनकी बहन छकरबंधा केनुआटांड से शुक्रवार को भदवर गांव आयी थी। शनिवार को उसकी भी मौत (DEATH) हो गई।

बीमारी का लगाया जा रहा पता

एक सप्ताह के भीतर चार लोगों की अचानक मौत से ग्रामीण अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं।ग्रामीणों का कहना है कि इस अज्ञात बीमारी में चक्कर आने लगता है, इसके बाद लोग बेहोश हो जाते है और फिर उन्हें होश नहीं आता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सिविल सर्जन के निर्देश पर शनिवार को मेडिकल टीम भदवर गांव पहुंची और दो बीमार लोगों का नमूना लिया।

डुमरिया पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी धर्मवीर कुमार के अनुसार मेडिकल टीम (Medical Team) को प्रभावित गांव में भेजा गया था। टीम ने दो लोगों का सैंपल लिया है और बीमारी का पता लगाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि भदवर गांव के महादलित टोला (Mahadalit Tola) है और इस गांव के लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।

Share This Article