अब तक 40 हजार से अधिक ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, पांच की मौत

Central Desk
2 Min Read

श्रीनगर: इस साल अमरनाथ यात्रा  (Amarnaath Yatra) शुरू होने के बाद से अब तक पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि 40 हजार से अधिक श्रद्धालु दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों के मुताबिक यात्रा के चंदनवाड़ी-शेषनाग मार्ग से वीरेंद्र गुप्ता नाम का एक तीर्थयात्री लापता हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पांच में से तीन लोगों की मौत हृदय गति रुक जाने (Heart Attack) के कारण हुई। दिल्ली के जय प्रकाश की चंदनवाड़ी में मौत हो गयी, बरेली के देवेंद्र तायल (53) की निचली गुफा में और बिहार के लिपो शर्मा (40) की काजीगुंड कैंप में मौत हो गई।

महाराष्ट्र के जगन्नाथ (61) की पिस्सू टॉप में अन्य स्वास्थ्य कारणों की वजह से मौत (Death) हो गयी जबकि राजस्थान (Rajasthan) के आशु सिंह (46) की एमजी टॉप पर घोड़े से गिरने के कारण मौत हो गई।

यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी

अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे तक 40,233 तीर्थयात्री गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग के दर्शन कर पूजा अर्चना कर चुके हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वार्षिक 43-दिवसीय अमरनाथ यात्रा 30 जून को दोनों आधार शिविरों – दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में नुनवान-पहलगाम मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में बालटाल मार्ग से शुरू हुई। यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के अवसर पर समाप्त होगी।

Share This Article