Social activist Kapoor Tudu: झारखंड के CM हेमंत सोरेन के फुफेरे भाई और सामाजिक कार्यकर्ता कपूर टुडू (Social activist Kapoor Tudu) उर्फ कपूर बागी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए तामुलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते चलें चांडिल प्रखंड के चाकुलिया निवासी कपूर बागी लंबे समय से शूगर की बीमारी से ग्रसित हैं।
चिकित्सकों (Doctor) ने बताया कि शूगर बढ़ने के कारण उनके किडनी में इफेक्ट पड़ा है। इसके कारण उन्हें डायलिसिस कराने की जरूरत थी। तबीयत बहुत खराब रहने के कारण ब्रह्मानंद अस्पताल में उनका डायलिसिस चल रहा है।
दो भाइयों की पहले हो चुकी है मृत्यु
बताते चलें सामाजिक कार्यकर्ता कपूर बागी के छोटे भाई अनुप टुडू की 24 जून की रात ही इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।
अनुप टुडू भी लंबे समय से शूगर से पीड़ित थे। उनका भी डायलिसिस चल रहा था। इसके दो वर्ष पूर्व उनके मंझले भाई किशोर टुडू की भी किडनी की बीमारी के कारण देहांत हो चुका है। तीन भाईयों में कपूर बागी सबसे बड़े हैं।