मेदिनीनगर: निगम क्षेत्र के सभी वार्डों का दौरा कर रहे समाजसेवी धनंजय त्रिपाठी (Dhananjay Tripathi) ने मंगलवार को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन आयुक्त को सौंपा।
इस संबंध में धनंजय त्रिपाठी ने कहा कि मेदिनीनगर निगम (Medini Nagar Nigam) क्षेत्र के दौरे में पाया कि निगम क्षेत्र में सुविधाओं का घोर अभाव है।
नाली नहीं होने के कारण घरों में घुस रहा पानी
उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 07 की गलियों में सप्लाई पानी (Supply Water) पीने लायक नहीं है। वार्ड 19 में रामनगर में नाली (Drain) नहीं होने के कारण घरों में पानी घुस जाता है।
वार्ड 08 के गुरियाही टोला में पानी का सप्लाई (Supply) कहीं भी नहीं रहती है। हाउसिंग कोलॉनी (Housing Colony) में रोड (Road) और लाईट (Light) की स्थिति अत्यंत ही जर्जर है।
इसी तरह वार्ड 26 के कुंड मुहल्ला में पानी की घोर समस्या है। वांर्ड नं. 31 के शाहपुर नई मुहल्ला के घरों के ऊपर से बिजली के तार लटक रहे हैं।