जमशेदपुर: शिक्षा मंत्री (Minister of Education) जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) से शिक्षाविद और समाजसेवी पारस नाथ मिश्र ने आग्रह किया है कि स्कूल को बंद करने के बजाय सुबह 10ः30 बजे से खोलने की अनुमति दी जाए।
समाजसेवी पारस नाथ मिश्र ने मंत्री जगरनाथ महतो को ट्वीट (Tweet) कर अपील की है।
स्कूल बंद होने से पढ़ाई पर बुरा असर
उन्होंने कोरोना का हवाला देते हुए ट्वीट लिखा कि एक वर्ष से ज्यादा स्कूल बंद रहे है और इसका प्रतिकूल प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है।
अगर सरकार सुबह 10ः30 बजे से स्कूल खोलने की अनुमति दे दें तो बच्चे की पढ़ाई जारी रहेगा। स्कूल बंद होने से पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। वहीं आने वाले परीक्षाओं की तयारी में भी परेशानी होगी।