रांची: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि झारखंड की भूमि में मां लक्ष्मी ने अथाह समृद्धि दी है।
कोई भी राज्य ऐसा नहीं है जो झारखंड के संसाधनों का प्रयोग नहीं करता है।
सत्ता परिवर्तन से समाज परिवर्तित नहीं हो सकता। बल्कि व्यक्ति परिवर्तन से समाज सुदृढ़ हो सकता है।
प्रधान शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखण्ड प्रदेश के 21वें प्रान्त अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद में लगने वाले नारे सिर्फ नारे नहीं है, बल्कि उससे सामाजिक जीवन दर्शन की अनुभूति होती है।
जब मैं झारखंड का भ्रमण करता हूं तो सांस्कृतिक दृष्टि से झारखंड घर जैसा लगता है ।
एबीवीपी एक विचार प्रवाह और सामाजिक शक्ति की पाठशाला है, जहां राष्ट्रवाद की पढ़ाई को आत्मसात कर कार्यकर्ता समाज में प्रथम श्रेणी में खड़ा रहता है।
इसके पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् झारखण्ड प्रदेश के 21वें प्रान्त अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन रांची के धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में माता सरस्वती और युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ, शाल व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।
मौके पर रा.स्व.संघ प्रान्त प्रचारक रविशंकर ,मेयर आशा लकड़ा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ,एनईसी मेंबर डॉ पंकज कुमार, डॉ श्रवण सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन आदि सहित कुल 276 कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसके अलावा झंडोतोलन व तीन प्रस्ताव भी पारित किया गया।
इस दौरान मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि सह केंद्रीय मंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस व स्टील मंत्रालय, भारत सरकार धर्मेन्द्र प्रधान, विशिष्ट अतिथि सह सचिव,विकास भारती पद्मअशोक भगत, राष्ट्रीय मंत्री विनीता इंदवार जी, प्रदेश अध्यक्ष प्रो. नाथू गाड़ी , प्रदेश मंत्री राजीव रंजन देव पांडेय, स्वागत समिति अध्यक्ष कुणाल अजमानी, स्वागत समिति मंत्री रमेश पुष्कर और प्रांत सह मंत्री मोनू शुक्ल उपस्थित रहे।