गोड्डा: सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ सोना झरिया मिंज सरहुल महोत्सव में शामिल होने को लेकर शनिवार को एसआरटी कॉलेज धमड़ी पहुंची।
प्राचार्य दीनानाथ मिश्र, प्रोफेसर विजेंद्र दूरी सहित अन्य शिक्षकों के द्वारा कुलपति का स्वागत अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देेकर किया गया। इसके बाद कॉलेज की आदिवासी छात्र छात्राओं द्वारा कुलपति के स्वागत में आदिवासी नृत्य गान प्रस्तुत किया गया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित सोहराय पर्व में शामिल हुई।
मौके पर कुलपति ने कहा कि सोहराय पर्व हमें मिलजुलकर रहने का संदेश देती है। इसमें प्रकृति को उसी तरह रहने देने, प्रकृति के साथ-साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखने, खुद जियो और दूसरों को भी जीने दो, समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने आदि शामिल है।
कहा की झारखंड में प्रकृति का त्योहार सोहराय भौगोलिक दृष्टिकोण से दो भागों में बांटा है। जनवरी से 8 मार्च तक अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग रूप से मनाया जाता है।
5 दिनों तक मनाए जाने वाले सरहुल की हर दिन की अलग-अलग विशेषताएं हैं। इसमें बेटियों के साथ हीं साथ जीव, जंतु, जानवर की भी भूमिका रहती है।
इस दौरान आगामी वर्षो से सोहराय पर्व पर कॉलेज की ओर से इंग्लिश संगीत के साथ साथ भाषण क्विज व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित कराकर सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सोहराय पर्व से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। इस दौरान कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह के प्रतिनिधि मंडल के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई तथा अन्य संगठनों द्वारा कुलपति को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कॉलेज में स्थाई प्राचार्य की व्यवस्था करने, वंदना सॉल्यूशन मैनेजमेंट द्वारा महाविद्यालय के 10 अनुबंधित कर्मियों को मई 2010 से अब तक का बकाया मानदेय भुगतान करने, महाविद्यालय में ग्रेड 3 के पद पर मात्र एक ही कर्मी उपलब्ध है, यूनिट के अनुसार कर्मी को बहाल करने।
महाविद्यालय में पठन-पाठन से संबंधित 23 स्वीकृत व्याख्याता के रिक्तियों में से स्थाई रूप से मात्र 4 एवं अनुबंधित 4 कर्मी उपलब्ध है इसकी कमी दूर करने, महाविद्यालय का निर्मित आदिवासी छात्रावास अब तक महाविद्यालय को हस्तांतरित नहीं किया गया है उसे अविलंब स्थानांतरित करने, महाविद्यालय को एक भी सुरक्षा गार्ड उपलब्ध नहीं है फलता यहां सुरक्षा व्यवस्था का अनुपालन नहीं हो पा रहा है।
अविलंब सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने, कोविड-19 से संबंधित अनुबंधित कर्मी प्रदीप कुमार के साथ ही लक्ष्मी कंप्यूटर सर्विस बोरमा को मई-जून-जुलाई के बकाया राशि का भुगतान करने, महाविद्यालय में बीएड व कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने आदि मांगे शामिल है। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस नेता अरविंद झा शशांक शेखर सिन्हा, निर्मल पोद्दार,अमित कुमार शामिल थे।