Split Solar AC : गर्मियों में AC की बिक्री (AC Sales) गर्मियों में सबसे ज्यादा होती है। वहीं Solar AC की तो Demand काफी बढ़ जाती है। इसके पीछे कई वजहें होती हैं। दरअसल ये AC बिजली जाने के बाद भी कूलिंग (Cooling) करता रहता है।
यही वजह है कि ज्यादातर लोग इस AC को खरीदना ही पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसा ही कोई AC खरीदने का प्लान कर रहे हैं जो बिना बिजली (Electricity) के भी कूलिंग करता रहे तो आज हम आपको AC ही एक AC के बारे में बताने जा रहे हैं।
Split Solar AC, 48v Dc, Capacity:
1.5 Ton को आप Indiamart से खरीद सकते हैं। 1.5 Ton Capacity के साथ आने वाला ये AC कई मामलों में काफी बेहतर है। Solar AC का सीधा सा मतलब है कि ये Solar Technology पर काम करता है।
यानी इसे कूलिंग (Cooling) करने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती है। इसके कई फायदे होते हैं। इन AC की Demand ऐसे एरिया में सबसे ज्यादा होती है जहां पर बिजली कटौती (Power Cut) की समस्या रहती है।
GHODELA Shakti कंपनी बना रही है AC
GHODELA Shakti नाम की कंपनी ने इन AC को बनाना शुरू कर दिया है। इसे आप घर, स्कूल या दुकान कहीं पर भी फिट कर सकते हैं। अब बात कर लेते हैं कि इसे कितने दिन में Deliver किया जाएगा।
कंपनी का दावा है कि पेमेंट करने के बाद ही ऑर्डर कंफर्म (Order Confirmed) किया जाएगा। एक बार Payment मिलने के बाद 8-15 दिन के अंदर Deliver कर दिया जाएगा। हालांकि अभी कंपनी इसे मुंबई से Deliver कर रही है।
कैसे करता है काम
Split AC के साथ एक सोलर यूनिट (Solar Unit) फिट की जाती है। इसे ऐसी जगह पर ही लगाना होगा जहां पर धूप आती है। धूप आने की स्थिति में ये ज्यादा अच्छी तरह काम करता है। कंपनी को साल 2001 में स्थापित किया गया था।
यानी लंबे समय से कंपनी ऐसा Product बना भी रही है। अब क्योंकि ये बिना बिजली (Without Electricity) के काम करता है तो लोग इसे ज्यादा पसंद भी करते हैं।