दुनिया में मैक्सिको में सबसे पहले दिखा सूर्यग्रहण, छा गया अंधेरा

Central Desk
2 Min Read

Solar Eclipse: इस साल के पहले पूर्ण सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) को दुनिया में सबसे पहले मैक्सिको (Mexico) के मजैटाइन शहर में देखा गया।

मैक्सिको के स्थानीय समय के अनुसार, सुबह 11:07 बजे पूर्ण सूर्यग्रहण का नजारा दिखा। इस कारण Mexico का प्रशांत तट पूरी तरह से अंधेरे के आगोश में समा गया। दिन में रात जैसे मंजर का अहसास हुआ।

दुनिया में मैक्सिको में सबसे पहले दिखा सूर्यग्रहण, छा गया अंधेरा  Solar eclipse seen for the first time in the world in Mexico, darkness prevailed

 

यह सूर्यग्रहण भारत को छोड़कर Mexico , उत्तरी अमेरिका, कनाडा, जमैका, आयरलैंड, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र, क्यूबा, डोमिनिका, कोस्टा रिका, पश्चिमी यूरोप, French Polynesia, पेसिफिक, अटलांटिक और आर्कटिक (Arctic) में भी दिखा।

- Advertisement -
sikkim-ad

भारतीय समयानुसार, यह आठ अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू हुआ और इसका समापन 09 अप्रैल को तड़के 2 बजकर 22 मिनट पर हुआ। इसकी कुल अवधि 5 घंटे 10 मिनट रही। इस दौरान 4 मिनट 11 सेकंड के लिए आसमान में अंधेरा छा गया।

दुनिया में मैक्सिको में सबसे पहले दिखा सूर्यग्रहण, छा गया अंधेरा  Solar eclipse seen for the first time in the world in Mexico, darkness prevailed

इस लौकिक क्षण को देखने के लिए उत्तरी अमेरिका में जगह-जगह लोगों का तांता लगा रहा। लोगों ने प्रकाश को कुछ क्षण के लिए डूबते देखा।

साथ ही इसके बाद एक चमकदार अंगूठी के रूप में प्रकाश के पुनर्जन्म (Rebirth) के साक्षी बने।

कार्लटन विश्वविद्यालय के हनिका रिजो ने कहा है कि यह पूर्ण सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) ब्रह्मांड में हमारे स्थान को प्रतिबिंबित करने का विशेष क्षण रहा। वैज्ञानिक लंबे समय से सूर्य के जन्म और सौर मंडल (Solar System) के गठन से जुड़े चमत्कारों का अध्ययन कर रहे हैं।

दुनिया में मैक्सिको में सबसे पहले दिखा सूर्यग्रहण, छा गया अंधेरा  Solar eclipse seen for the first time in the world in Mexico, darkness prevailed

रिजो के अनुसार, मैग्मा महासागर (Magma Ocean) के जमने का समय निर्धारित करने का प्रयास करने वाले अध्ययन सूर्य के जन्म के बाद 10 से 15 करोड़ वर्ष के बीच की आयु प्रदान करते हैं।

Share This Article