14 अक्टूबर को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानिए रिंग ऑफ़ फायर भारत में दिखेगा या नहीं…

साल का आखिरी व दूसरा सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लगेगा, यह रात 04 बजकर 34 मिनट पर प्रारंभ होगा और देर रात सुबह 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा

News Aroma Media
2 Min Read

‘Ring Of Fire’ Solar Eclipse: महज दो सप्ताह के अंतराल में सूर्यग्रहण व चंदग्रहण (Solar Eclipse and Lunar Eclipse) दोनों लगेंगे। सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लगेगा और चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर 2023 को लगेगा। साल के आखिरी सूर्यग्रहण को ‘Ring of Fire’ भी कहा जा रहा है।

14 अक्टूबर को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानिए रिंग ऑफ़ फायर भारत में दिखेगा या नहीं…-Solar eclipse will take place on October 14, know whether the Ring of Fire will be visible in India or not…

रिंग ऑफ फायर

‘रिंग ऑफ फायर’ (‘Ring of Fire’) सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। लेकिन भारतीय व अन्य देशों के लोग इस सूर्यग्रहण को नासा के Youtube Channel  पर लाइव देख सकेंगे, जो कि 14 अक्टूबर 2023 को शाम 04 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

14 अक्टूबर को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानिए रिंग ऑफ़ फायर भारत में दिखेगा या नहीं…-Solar eclipse will take place on October 14, know whether the Ring of Fire will be visible in India or not…

सूर्यग्रहण की तारीख

साल का आखिरी व दूसरा सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लगेगा। यह रात 04 बजकर 34 मिनट पर प्रारंभ होगा और देर रात सुबह 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

भारत में मान्य होगा सूतक काल क्या

भारत में यह सूर्यग्रहण नजर न आने के कारण इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा। यह पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका (Western United States) सहित उत्तरी अमेरिका के हिस्सों में देखा जाएगा और प्रशांत महासागर में नजर आएगा।

किसे कहते हैं सूर्यग्रहण

सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य (Moon Earth and Sun) के बीच से गुजरता है, जिससे सूर्य का प्रकाश अस्थायी रूप से अवरुद्ध हो जाता है। इस प्रकार के ग्रहण के दौरान, चंद्रमा सूर्य की ज्यादातर डिस्क को ढक लेता है, जिससे चंद्रमा के किनारों के चारों ओर सूर्य के प्रकाश की एक रिंग जैसी बन जाती है।

14 अक्टूबर को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानिए रिंग ऑफ़ फायर भारत में दिखेगा या नहीं…-Solar eclipse will take place on October 14, know whether the Ring of Fire will be visible in India or not…

सूर्यग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) के दौरान सूर्य कभी भी चंद्रमा द्वारा पूरी तरह से नही ढका जाता है, इसलिए इस ग्रहण को बिना किसी नजर सुरक्षा के इस्तेमाल के बिना देखना सुरक्षित नहीं है।

लोगों को इसे देखते समय आंखों को नुकसान से बचाने के लिए चश्मे का इस्तेमाल करना चाहिए। नासा के अनुसार, ग्रहण का चश्मा सामान्य चश्मे की तुलना में हजारों गुना ज्यादा गहरा होता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply