बीजापुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले (Bijapur District) के नक्सल प्रभावित तर्रेम थाना क्षेत्र में माओवादियों (Maoists) द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट (IED Blast) में CRPF का एक जवान जख्मी हो गया। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने इसकी पुष्टि की है।
ASI मोहम्मद असलम रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही
पुलिस अधीक्षक वार्ष्णेय के मुताबिक बीजापुर-सुकमा सड़क मार्ग पर स्थित पेगड़ापल्ली CRPF कैम्प (CRPF Camp) से कुछ दूरी पर शनिवार सुबह यह ब्लास्ट हुआ।
सुबह करीब साढ़े 8 बजे नक्सल अभियान पर सुरक्षा बल की टीम निकली थे। इस दौरान हुए ब्लास्ट में CRPF के ASI मोहम्मद असलम घायल हो गए।
उनके पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उनका बासागुड़ा अस्पताल में इलाज जारी है। बेहतर इलाज के लिए चॉपर से उनको रायपुर (Raipur) रेफर करने की तैयारी की जा रही है।