बोकारो: दुमका (Dumka) जाने के क्रम में झारखंड के राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) गुरूवार को कुछ समय के लिए पेटरवार स्थित फारेस्ट रेस्ट हाउस (Forest Rest House) में रूके।
बता दें की पेटरवार (Peterwar) में उपायुक्त कुलदीप चौधरी सहित अन्य अधिकारीयों ने उनका खूब बढ़िया स्वागत किया।
मिला गार्ड ऑफ़ ऑनर
उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा,जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार की उपस्थिति में पुलिस जवानों ने राज्यपाल CP राधाकृष्णन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
राज्यपाल ने इस दौरान रेस्ट हाउस परिसर में एक अखरोट का पौधा भी लगाया।