भारत

जवानों ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन चला कर तीन आतंकियों को कर दिया ढेर, अभी…

 Terrorists Killed In Jammu and Kashmir: बुधवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले सेना और पुलिस के जवानों ने मिलकर बड़ा ऑपरेशन चलाया। इसमें तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

ऑपरेशन अभी जारी है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना (Indian Army) की 1 पैराशूट बटालियन, 22 गढ़वाल राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) शामिल है।

सुरक्षा बलों ने चुनाव से पहले क्षेत्र में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

कठुआ पुलिस ने अपने पोस्ट में कहा…

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनायत अली (Anayat Ali) ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि पुलिस ने चार आतंकवादियों का स्केच जारी किए हैं, जिन्हें आखिरी बार मल्हार, बानी और सियोजधार में देखा गया था।

कठुआ पुलिस ने अपने पोस्ट में कहा, “… कार्रवाई योग्य सूचना के लिए प्रत्येक आतंकवादी पर 5 लाख का इनाम है। आतंकवादियों की विश्वसनीय सूचना देने वाले को भी उचित इनाम दिया जाएगा।”

बता दें किहकठुआ जिले में 8 जुलाई को माचेडी के सुदूर वन क्षेत्र में सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा घातक हमला किया गया था। इस हमले में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) सहित पांच सैनिक शहीद हो गए थे।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker