करोड़ों का दिल जीतने वाली फिल्म ‘पुष्पा-2’ से कुछ लोग हुए नाराज, डायरेक्टर को मिली धमकी, जानिए….

News Update
2 Min Read
#image_title

Pushpa-2 Movie: ‘पुष्पा-2’ (Pushpa-2) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहले दिन ही पुष्पा 2 ने बंपर कमाई कर ली है।

लेकिन करोड़ जनता का दिल जीतने वाली इस फिल्म से कुछ लोग आहत हुए हैं। दरअसल ‘पुष्पा-2’ में क्षत्रियों के अपमान करने का आरोप लगाया गया है।

क्षत्रिय करणी सेना (Kshatriya Karni Sena) के प्रमुख राज शेखावत ने यह आरोप लगाते हुए पुष्पा-2 के Director Sukumar को पीटने की धमकी दी है।

“नेगेटिव किरदार, फिर क्षत्रियों का अपमान”

उन्होंने शुक्रवार को एक्स पर लिखा, ‘पुष्पा 2 फिल्म में ‘शेखावत’ (Shekhawat) का नेगेटिव किरदार, फिर क्षत्रियों का अपमान, तैयार रहें करणी सैनिक, जल्द फिल्म निर्माता की ठुकाई की जाएगी।’

बताते चलें फिल्म में भंवर सिंह शेखावत नाम के एक आईपीएस का कैरेक्टर दिखाया गया है , जो पहली फिल्म में भी था। करणी सेना का मानना है कि इस कैरेक्टर के जरिए क्षत्रियों का अपमान किया गया है। अब इसको लेकर धमकी तक दे दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

12 हजार से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म

‘Pushpa 2: The Rule’ को 5 दिसंबर को 12 हजार से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया गया। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की गई।

पहले ही दिन इस फिल्म ने Box Office पर तूफान मचा दिया। ‘Pushpa 2: The Rule’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

Share This Article