रांची में कहीं मिट्टी से होली तो कहीं कुर्ता फाड़ मस्ती, इस बीच बदलता रहा मौसम

News Desk
2 Min Read

रांची: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में बुधवार को सुबह से लेकर देर रात तक जगह-जगह होलियाना मिजाज (Crazy Mood) के दर्शन होते रहे।

इस बीच मौसम (Season) का मिजाज भी बदलता रहा। सुबह में ठंड का एहसास और बूंदाबांदी भी।

रांची में कहीं मिट्टी से होली तो कहीं कुर्ता फाड़ मस्ती, इस बीच बदलता रहा मौसम- Somewhere in Ranchi, Holi is celebrated with soil and somewhere there is fun by tearing the kurta, meanwhile the weather kept changing.

कुछ समय के बाद थोड़ी-थोड़ी धूप खिलती है और इसके बाद फिर ठंडी बयार का समय। रात में भी मौसम ठंडा रहा और सुबह से देर रात तक रांची होली के रंग में रंगती रही।

रांची में कहीं मिट्टी से होली तो कहीं कुर्ता फाड़ मस्ती, इस बीच बदलता रहा मौसम- Somewhere in Ranchi, Holi is celebrated with soil and somewhere there is fun by tearing the kurta, meanwhile the weather kept changing.

- Advertisement -
sikkim-ad

अपर बाजार में मटका फोड़ होली

Ranchi में रंगोत्सव (Festival of Colors) का जुनून परवान पर दिखा। महात्मा गांधी मार्ग (Mahatma Gandhi Marg) पर हनुमान मंदिर के पास युवाओं ने हर वर्ष की तरह मिट्टी से होली खेली।

रांची में कहीं मिट्टी से होली तो कहीं कुर्ता फाड़ मस्ती, इस बीच बदलता रहा मौसम- Somewhere in Ranchi, Holi is celebrated with soil and somewhere there is fun by tearing the kurta, meanwhile the weather kept changing.

काली मंदिर (Kali Mandir) के पास युवाओं की टोली सड़क पर कुर्ताफाड़ होली खेलती नजर आई। इस दौरान युवाओं ने एक-दूसरे का कुर्ता फाड़ कर उसे बीच सड़क (Road) पर टांग दिया और फिर सभी एक रंग में रंग गए।

रांची में कहीं मिट्टी से होली तो कहीं कुर्ता फाड़ मस्ती, इस बीच बदलता रहा मौसम- Somewhere in Ranchi, Holi is celebrated with soil and somewhere there is fun by tearing the kurta, meanwhile the weather kept changing.

सभी समुदायों (Communities) के लोगों ने प्रेम से मिलकर होली खेली। अपर बाजार शनि मंदिर के समीप उत्साही युवाओं की टोली (Youth Team) ने मटका फोड़ होली खेली।

रांची में कहीं मिट्टी से होली तो कहीं कुर्ता फाड़ मस्ती, इस बीच बदलता रहा मौसम- Somewhere in Ranchi, Holi is celebrated with soil and somewhere there is fun by tearing the kurta, meanwhile the weather kept changing.

तेज पानी की धार का सामना करते हुए 25 फीट की ऊंचाई पर लटकाए गए मटका को फोड़ा। शाम होते ही रंग-बिरंगे गुलालों से रांची के सभी मोहल्ले खिलखिलाने लगे और रात में धुर्वा के कई इलाकों सहित अन्य जगहों पर भी फगुआ के गीत सुनने को मिले।

रांची में कहीं मिट्टी से होली तो कहीं कुर्ता फाड़ मस्ती, इस बीच बदलता रहा मौसम- Somewhere in Ranchi, Holi is celebrated with soil and somewhere there is fun by tearing the kurta, meanwhile the weather kept changing.

रांची में कहीं मिट्टी से होली तो कहीं कुर्ता फाड़ मस्ती, इस बीच बदलता रहा मौसम- Somewhere in Ranchi, Holi is celebrated with soil and somewhere there is fun by tearing the kurta, meanwhile the weather kept changing.

रांची में कहीं मिट्टी से होली तो कहीं कुर्ता फाड़ मस्ती, इस बीच बदलता रहा मौसम- Somewhere in Ranchi, Holi is celebrated with soil and somewhere there is fun by tearing the kurta, meanwhile the weather kept changing.

Share This Article