रांची: इटकी थाना (Itki Police Station) क्षेत्र के मलटी गांव में रविवार को पुत्र बुदू उरांव ने पिता अन्ना उरांव (70) की लाठी से पीट-पीट कर हत्या (Murder) कर दी थी।
इटकी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई (Quick Auction) करते हुए हत्या के आरोपित पुत्र बुदू उरांव को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पिता-पुत्र की आपस में वाद-विवाद हो गया
बताया जाता है कि किसी बात को लेकर पिता-पुत्र की आपस में वाद-विवाद हो गया।
गुस्से में पुत्र ने लाठी से पिता की जमकर पिटाई कर दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी।