लोहरदगा में पैसे के विवाद में दामाद ने सास पर चलाई गोलियां, फिर धारदार हथियार से की हत्या

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा : जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र स्थित चांदकोपा गांव में पैसे के कारण हुए विवाद (Conflict) में दामाद ने अपनी सास पर ही गोली चला दी।

और इतना ही नहीं गोली चलाने के बाद शख्स ने महिला पर एक धारदार हथियार से कई बार हमला भी किया। हमले की जानकारी पड़ोसियों को मिलते ही महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचाया गया।

SP के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की

जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। महिला की पहचान उज्जवला देवी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी प्रमोद प्रसाद साहु को गिरफ्तार कर लिया है।

SP के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल (Pistol) भी बरामद कर लिया गया है।

Share This Article