झारखंड में यहां बेटे ने पीट-पीटकर मां को मार डाला, इलाज के दौरान मौत

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

सिमडेगा: जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र के परकला गांव निवासी अमीर केरकेट्टा नामक युवक द्वारा अपनी मां को लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला

बताया गया कि सुषमा शराब का सेवन करती थी। इसका विरोध अमीर करता रहता था। इसी क्रम में चार जनवरी को भी बेटे ने मां को शराब पीने से मना किया था।

लेकिन वह नहीं मानी और शराब पी ली। इसी क्रम में आवेश में आकर पुत्र ने मां को लाठी से मारकर घायल कर दिया।

घटना के बाद आरोपी पुत्र मां का स्थानीय स्तर पर इलाज भी करा रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी बीच अस्पताल में उसकी मां ने दम तोड़ दिया।

किडनी की मरीज थी मां

सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया।

आरोपी पुत्र ने बताया कि उसकी मां को किडनी की परेशानी थी।

इसलिए वह शराब पीने से मना करता था।

इसी क्रम में आवेश में आकर उसने लाठी से मारकर अपनी मां को घायल कर दिया था।

Share This Article