खूंटी: खूंटी थाना क्षेत्र के कालामाटी तिरिल टोली निवासी विजय टोप्पो (30) ने अपनी माता झिंगी टोप्पो (55) की टांगी के बट से पीटकर (Khunti Son thrashed mother ) हत्या कर दी।
रविवार देर शाम हुई इस घटना की सूचना सोमवार सुबह खूंटी थाना की पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने आरोपित पुत्र विजय टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मृतका के पति कंदना टोप्पो ने अपने बड़े पुत्र विजय के विरुद्ध खूंटी थाना में नामदर्ज प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) कराई है।
प्राथमिकी में उसने कहा है कि दोनों मां बेटे को हड़िया, दारु पीने की लत थी, हमेशा दोनों साथ में हड़िया दारु पीते रहते थे।
टांगी के बट से मां को पीटकर मार डाला
रविवार की सुबह वह तथा उसके दो अन्य पुत्र पतरस टोप्पो और राजेश टोप्पो मिस्त्री और मजदूरी का काम करने तुपुदाना चले गए थे, घर में बड़ा पुत्र विजय और उसकी मां थी।
शाम को जब वे काम से लौटे, तो देखा कि घर में उसकी पत्नी मृत पड़ी है और बाहर बेटा टांगी लेकर घूम रहा है।
इस पर उससे पूछने पर उसने बताया कि उसकी मां उसकी बात नहीं सुन रही थी। इसपर गुस्से से उसने टांगी के बट से मां को पीटकर (Murder) मार डाला।