Two People Claim for Father : गढ़वा (Gadhwa) जिले के मझिआंव थानांतर्गत ढोटी गांव में एक बेटे को लेकर दो लोगों के बीच बहस छिड़ गई है। दोनों लोग एक लड़के को अपना-अपना बेटा बता रहे हैं।
यह मामला इतना अधिक बढ़ गया है कि पुलिस भी इस गुत्थी को सुलझा नहीं पा रही है।
23 साल पहले मजदूरी करने गया था बेटा
मामले में ढोटी गांव निवासी इस्लाम अंसारी ने मझिआंव थाना में लिखित आवेदन दिया है।
आवेदन में अपने पुत्र नबी अंसारी के बारे में बताया है कि उसका पुत्र नबी 2001 में गांव के ही शंभू विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, हिदायत अंसारी और सत्यनारायण के साथ मजदूरी करने मुंबई गया था।
कुछ दिन बीतने के बाद उसके साथ गए सभी मजदूर साथी वापस लौट गए लेकिन उसका बेटा नहीं लौटा। काफी इंतजार के बाद उसके साथ गए युवकों से भी पूछताछ की पर जानकारी नहीं मिली। उसके वापस नहीं लौटने पर परिवार के लोग निराश थे।
उसके बाद भी खोजबीन जारी रखा। 23 साल तक परिवार के लोग उसका इंतजार करते रहे। उसी बीच पिछले 11 अगस्त 2024 को सोशल मीडिया से इस्लाम को अपने कथित पुत्र नबी के बारे जानकारी मिली।
दूसरे गांव में मिला बेटा
उक्त आलोक में उसे पता चला कि नबी मझिआंव थाना के सेमरहत गांव निवासी सत्तार अंसारी के घर पर है।
वह वहां पहुंच उसे देखकर अपना पुत्र बताया। उधर सेमरहत गांव निवासी सत्तार ने भी नबी को अपना बेटा होने का दावा किया है।
बुधवार को लापता नबी के पिता इस्लाम अंसारी ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर के जनता दरबार में भी आवेदन देकर बेटे की वापसी की गुहार लगाई। उक्त बाबत उसने एसपी को भी आवेदन दिया है।
DNA जांच कराएगी पुलिस
आवेदन के आलोक में मंत्री ने पहल कर SP को जांच करने का निर्देश दिया। उसके बाद DSP ने मझिआंव थाना के सेमरहत गांव से बुलाकर नबी अंसारी से पूछताछ की।
उसी दौरान पुत्र होने का दावा करने वाले पिता इस्लाम और उसकी मां को भी बुलाया गया।
उन्होंने कहा कि नबी उनका ही पुत्र है। थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि अब दोनों का DNA टेस्ट कराया जाएगा।
जांच में ही पता चलेगा कि नबी वास्तव में किसका पुत्र है।